नैनीताल/हल्द्वानी: (देखें वीडियो) नए साल क़े मौके पर आज़ मंदिरो में खासी भीड़ है, हल्द्वानी क़े अष्टभुजा महालक्ष्मी मंदिर में श्रद्धांलुओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है, सुबह से ही मंदिर में श्रद्धांलुओं की लम्बी लम्बी कतारे देखने को मिल रही हैँ, घने कोहरे और कड़ाके की ठंड क़े बावजूद नए साल क़े मौके पर मंदिरो में अच्छी खासी भीड़ नज़र आ रही है, नैनीताल जिले के शीतला देवी, नैनीताल में मां नयना देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली, शनिवार की रात पूरे देश में लोगों ने आतिबाजी और उत्साह के बीच नए साल का स्वागत किया। उत्तराखंड के टूरिस्ट प्लेस नैनीताल, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा, मसूरी पर्यटकों से भरे हुए थे और जगह-जगह अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था।