नई दिल्ली : अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत 24470 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित किए जाने वाले ये 508 रेलवे स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। इन रेलवे स्टेशनों में उत्तराखण्ड के तीन रेलवे स्टेशन हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं शामिल हैं जिनका पुनर्विकास किया जाएगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। अमृत भारत रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की आधुनिक सुविधाओं के साथ साथ विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा। स्टेशन बिल्डिंग के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक दिखाई देगी, इन स्टेशनों में यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी,
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा की 24 करोड़ की लागत से लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, अजय भट्ट ने बताया कि आज का दिन रेलवे के लिए ऐतिहासिक दिन है, अमृत काल में रेलवे के अमृत भारत की तस्वीर बदलने वाली है.. और लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण से पूरे कुमाऊं वासियों को सुविधाएं मिलेंगी,