The newsray desk: शादी से पूर्व प्री-वेडिंग शूट का प्रचलन तेजी से चल रहा है और आज तक आपने pre weeding shoot की कई तस्वीरें भी देखी होंगी कपल कई तरह के अलग अलग तरीके अपना कर प्री- वेडिंग करवा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर यह प्री-वेडिंग शूट बहुत देखा जा रहा है जिसमें एक कपल सांप के साथ शूट करता नजर आ रहा है, अक्सर प्री-वेडिंग शूट के लिए लोग नदी किनारे या पहाड़ों की हसीन वादियों को चुनते हैं। लेकिन सांप के साथ प्री-वेडिंग शूट सुनने और देखने में हैरान करने वाला है, और उससे कहीं ज्यादा खतरनाक, इसकी तस्वीरें ट्विटर पर भी शेयर की गई हैं, फोटो शूट कहां का है इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन जो भी इसे देख रहा है वह हैरान है, सवाल यही है की आखिर सांप के साथ प्री-वेडिंग शूट कराना कितना उचित???