देहरादून: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं, उत्तराखंड पहुंचने पर महामहिम का जोरदार स्वागत हुआ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति को कंडाली के रेशों से बनी हुई शॉल भेंट की, इस शॉल पर उत्तराखण्ड की प्राचीन लोककला शैली थापे को उकेरा गया है…साथ ही राष्ट्रपति को उत्तराखंड की लोक कला शैली थापे और ऐपण के मिश्रण से तैयार स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया,

राष्ट्रपति ने उत्तराखंड को दी ये बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने 2001.94 करोड़ रूपये की 09 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। राष्ट्रपति ने 528.35 करोड़ रूपये की 03 योजनाओं का लोकार्पण और 1473.59 करोड़ की 06 योजनाओं का शिलान्यास किया,

ये बड़ी परियोजनाएं हैं शामिल:

राष्ट्रपति द्वारा लोकार्पित की गयी योजनाओं में 330.64 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (मेडिकल कॉलेज) अल्मोड़ा, पिटकुल द्वारा हरिद्वार जनपद के पदार्था में 84 करोड़ रूपये की लागत से 132 के.वी. के आधुनिक तकनीक के बिजली घर एवं इससे संबंधित लाइन का निर्माण, जिला रूद्रप्रयाग में 113.71 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 4.5 मेगावाट की कालीगंगा-द्वितीय लघु जल विद्युत परियोजना शामिल हैं।

राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने कहा: राष्ट्रपति ने कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा की भारत के सभी राज्यों की संस्कृति का संरक्षण और विकास किया जाना चाहिए। पहाडों में रहने वाले निवासी अपनी संस्कृति के प्रति सजग रहें क्योंकि उन्हें संरक्षित करना आवश्यक है।

By

error: