हल्द्वानी: हल्द्वानी में रेलवे की ज़मीन से अतिक्रमण हटाने को तैयारियों लेकर आज़ प्रशासन और रेलवे क़े अधिकारियों की हाई लेवल बैठक हुई, अतिक्रमण हटाने को लेकर नियम कानून ब्यबस्था, सुरक्षा, ज़मीन क़े चिन्हिकरण समेत अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, अब रेलवे 28 दिसंबर से अतिक्रमण हटाने क़े लिये नोटिस जारी करेगा और उसी दिन से पिलर बंदी दोबारा शुरु होगी, इस दौरान पूरे इलाके पर ड्रोन और वीडियो कैमरों से नजर रखी जायेगी, गौरतलब है की हाईकोर्ट क़े निर्देश क़े बाद वनभूलपुरा में रेलवे की 29 एकड़ भूमि से 4365 घरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जाना हैं,

By

error: