हल्द्वानी: हल्द्वानी में रेलवे अतिक्रमण मामले में 5 जनवरी यानी कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, आज अतिक्रमण क्षेत्र में रह रहे लोगों से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी का शिष्टमंडल पहुंचा जिसमें 10 लोगों का प्रतिनिधिमंडल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर भेजा गया था, इस दौरान मुरादाबाद सांसद एसटी हसन, बहेड़ी के विधायक अताउल रहमान, सपा नेता सुल्तान बेग, वीरपाल सिंह, अरशद खान सहित कई नेता पहुंचे, इस शिष्टमंडल ने बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण की जद में आ रहे परिवारों से बातचीत की, उन्होने कहा कि बताया की प्रतिनिधिमंडल अपनी रिपोर्ट को तैयार कर प्रदेश मुख्यालय भेजेगा, सांसद एसटी हसन ने कहा की उनकी उत्तराखंड सरकार से गुजारिश है कि इन पीड़ितों के बारे में कुछ सोचा जाय, गौरतलब है कि बीते माह 20 दिसंबर को नैनीताल हाईकोर्ट में हल्द्वानी के रेलवे की भूमि में रह रहे अतिक्रमणकारियों को 1 सप्ताह का नोटिस देकर हटाने के निर्देश दिए थे जिसमें 29 एकड़ में 4365 घर तोड़े जाने हैं, इस मामले में अब तक बनभूलपुरा अतिक्रमण क्षेत्र में रहा रहे लोगों की तरफ से सलमान खुर्शीद और प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, सभी याचिकाओं की सुनवाई 5 जनवरी यानी कल होनी है, देखना यह है कि कल रेलवे की जमीन पर काबिज लोगों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलती है या फिर अतिक्रमण हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से रेलवे को दिशानिर्देश मिलते हैं,