उत्तराखंड: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव को पत्र लिखकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई शंटिंग लाईन के लिए शंटिंग नैक का कार्य जल्दी प्रारम्भ करने को कहा है।
अजय भट्ट ने मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव को पत्र लिखते हुए कहा की काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास पूर्व में आयी दैवीय आपदा के कारण शंटिंग लाईन लगभग 100 मीटर गौला नदी में समा गयी थी और कुछ हिस्सा हवा में झूल गया था। जिस कारण एका एका कुछ ट्रेनों का चलना बन्द हो गया था।
चल सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस : अजय भट्ट ने कहा की वर्तमान में वन्दे भारत Express चलाने के लिए में लगातर प्रयासरत हूँ और इस सम्बन्ध में मंत्रालय से वार्ता एवं पत्राचार भी चला है। जल्दी ये ट्रेन प्रारम्भ होने की सम्भावना है, काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास शंटिंग नैक का कार्य पूर्ण न होने के कारण न ही सर्वे हो पा रहा है और न ही नयी ट्रेन की सम्भवना बन रही है, लिहाज़ा वन्दे भारत Express का सर्वे तभी होगा जब शंटिंग नैक का कार्य पूर्ण होगा ।