हल्द्वानी: राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आज हल्द्वानी में केंद्रीय संचार ब्यूरो भारत सरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय के नैनीताल केंद्र द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि हल्द्वानी विद्यायक सुमित ह्रदेश ने शिरकत की, इस दौरान स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दी और राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को भी समझा, कार्यक्रम के दौरान कई लोगों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया, राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर बच्चों के लिए क्विज और अन्य प्रतियोगिताओं को भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इस मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की कार्यक्रम प्रभारी श्रद्धा तिवारी गुरुरानी ने कहा की बच्चों को देश की अखंडता और एकता के प्रति जागरूक करना है, मुख्य अतिथि के तौर पर हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने हमेशा देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए काम किया जिसको आज हमें आगे बढ़ाने की आवश्यकता है…….

error: