उत्तराखंड: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है, भारी बारिश के चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, अगर आप घर से बाहर निकलने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले सड़कों की स्थिति जान लीजिए..
पौड़ी -कोटद्वार नेशनल हाईवे 119 मलबा आने से अवरुद्ध है,
ऋषिकेश-चम्बा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग 94 यातायात हेतु अवरुद्ध है,
ऋषिकेश देवप्रयाग श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 यातायात हेतु अवरुद्ध है,
इसके अलावा नैनीताल जिले में 18 ग्रामीण मार्ग और 2 राज्य मार्ग बंद हैं, बंद सड़को को जेसीबी से खोलने का प्रयास जारी है, 13 और 14 अगस्त को उत्तराखंड में बारिश से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, इस दौरान आम जनता से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गयी है,