हल्द्वानी: भूस्खलन की चपेट में आये काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग पर आये मलबे को लोक निर्माण विभाग ने हटा दिया है लेकिन पहाड़ी से अभी भी धीरे धीरे मलबा गिरना जारी है, प्रशासन ने अभी इस मार्ग को आम जनता क़े लिये नही खोला है, एक्सपर्ट ने भी सलाह दी है की इस मार्ग पर आवाज़ही बड़े खतरे का सबब बन सकती है….बावजूद इसके ग्रामीण इस मार्ग से छोटे वाहनों से सफ़र कर रहे है, जिंदगी को खतरे में डाल रहे है, क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग का जायजा लेने लोक निर्माण विभाग क़े विभागाध्यक्ष और प्रमुख अभियंता मौके पर पहुंचे, उन्होंने पूरे स्लाइडइंग जोन का ज़ायजा लिया, अपने इंजीनियर से चर्चा की, अब निष्कर्ष निकला गया है की इस रोड पर आवाज़ाही पूर्ण रूप से बंद होगी और लोग पैदल आवाज़ाही भी नही करेंगे, PWD क़े प्रमुख अभियंता क़े मुताबिक इस सड़क डिटेल स्टडी में करीब 6 से 7 माह का वक़्त लग सकता है जिसके बाद आगे कोई निर्णय लिया जायेगा,

PWD के विभागाध्यक्ष ने लिया क्षतिग्रस्त सड़क का जायजा, कही ये बात….

पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष और प्रमुख अभियंता अयाज़ अहमद के मुताबिक स्लिप सर्किल के फेल्योर से इतनी बड़ी मात्रा में मलबा आया है और सड़क काफी नीचे धंस गई है, लिहाजा उन्होंने अपने इंजीनियर्स को निर्देश दिए हैं कि इस सड़क पर आवागमन को तुरंत बंद किया जाना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के जानमाल की कोई क्षति ना हो…

By

error: