हल्द्वानी: डीएम की सख्ती के बाद खस्ताहाल पड़ी सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है, अधिकतर सड़कों को ठीक कर दिया गया है, जबकि लंबे पैच वर्क को सुधारने का काम जारी है, डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ठीक की जा रही सड़कों का निरीक्षण किया, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी का कहना है कि अधिकतर सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम पूरा कर लिया गया है, चौफला चौराहे से कटघरिया को निकालने वाली सड़क, और नहर कवरिंग के ऊपर सड़क निर्माण का कार्य आज से शुरू हो जायेगा, डीएम नैनीताल में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द सड़क के गड्ढों को भरने का काम किया जाए…. साथ ही उन्होंने सड़कों के गड्ढों को भरने में कितनी प्रगति हुई है वह रिपोर्ट भी सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मांगी है, सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि शहर की अधिकतर मुख्य सड़के गड्ढा मुक्त हो चुकी है, सड़कों की कार्य प्रगति की आख्या जल्द ही डीएम नैनीताल को भेजी जायेगी,

error: