हल्द्वानी: मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सड़कों को बेहतर और गड्ढा मुक्त करने का काम किया जा रहा है, सड़कें सुरक्षित हो और पर्यटकों को आने जाने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसको देखते हुए पिछले वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी ने 70 सड़कों के 211 किलोमीटर में पैच वर्क किया है, नए वित्तीय वर्ष में खासकर ग्रामीण सड़को पर फोकस किया जायेगा जिसमें लोक निर्माण विभाग करीब 200 किलोमीटर सुधारीकरण का लक्ष्य रखेगा, पर्यटन सीजन भी शुरू होने वाला है लिहाजा फोकस इस बात पर किया जा रहा है कि सड़कें गड्ढा मुक्त हों, इसलिए सड़कों को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने तीन कैटेगरी निर्धारित की हैं, लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के पास 3 विधानसभा में 576 ग्रामीण सड़कें हैं जिनकी लंबाई करीब 1000 किलोमीटर के आसपास है,
सड़कों के लिहाज से हर साल 200 से 250 किलोमीटर पर पैच वर्क का काम और 100 किलोमीटर नवीनीकरण का काम करने की कार्य योजना बनाई जा रही है, सड़कों के लिहाज से पेचवर्क नवीनीकरण और रिकंस्ट्रक्शन किस कैटेगरी को निर्धारित किया जाता है जो सड़कों की स्थिति पर निर्भर करेगी: अशोक कुमार अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी