हल्द्वानी:

दिनांक 26.11.2024 को नारीमन चौराहा से रेलवे स्टेशन काठगोदाम तक वृक्षों के कटान व छटान कार्य के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान

प्लान दिनांक 26.11.2024 को प्रातः 10:00 बजे से 17:00 बजे तक प्रभावी रहेगा,

1- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

2- शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन-

  • शनि बाजार से होते हुए गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।
  • सिधी चौराहा से ताज चौराहा होते हुए गोलापुल से गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।
  • एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा से ताज चौराहा होते हुए गोलापुल से गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।
  • तिकोनिया चौराहा से राजपुरा होते हुए गोल्चा कम्पाउण्ड से ताज चौराहा होते हुए गोलापुल से गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

3- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन गन्ना सैन्टर/शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

4- बरेली रोड से अआने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

5- रोडवेज / केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज / केमू की बसें ताज चौराहा से गोलापुल होते हुए गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

6- कॉलटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

error: