हल्द्वानी: आगामी 25 दिसंबर से 3 जनवरी 2025 तक हल्द्वानी एम.बी.इण्टर कालेज ग्राउंड में सरस आजीविका मेले का आयोजन होगा, एम.बी.इण्टर कालेज ग्राउंड हल्द्वानी में आयोजित मेले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें विभिन्न राज्यों से महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रतिभाग कर अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। प्रतिदिन पूर्वाह्न11बजे से अपराह्न 2 बजे तक विभागीय मीट एवं योजनाएं प्रदर्शन तथा अपराह्न 2 से 5 बजे तक विद्यालयी विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा सांय 5 बजे से 8 बजे तक सांस्कृतिक लोक कलाकार तथा प्रयोजक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस संबंध में विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को यथासमय सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन हेतु तैयारियों को लेकर प्रत्येक सप्ताह बैठक आहूत की जायेगी।

error: