The NewsRay desk: 15 राज्यों क़ी 10 हज़ार से ज्यादा महिलाओं ने साड़ी वॉक में हिस्सा लिया, आयोजन गुजरात के सूरत शहर में हुआ, इस दौरान सूरत क़ी सड़को पर जितनी महिलायें चल रही थी सबने साड़ी पहनी हुई थी, इस कार्यक्रम में उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरला, गुजरात, हिमांचल प्रदेश समेत 15 राज्यों क़ी महिलाओं ने हिस्सा लिया, सूरत नगर निगम और सूरत स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘साड़ी वॉकथॉन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करने और साड़ी उद्योग और साड़ी के कारोबार को बढ़ावा देना था, महिलाओं ने कहा कि साड़ी भारत का पारंपरिक परिधान है इसलिए साड़ी वॉक का आयोजन बेहद खास और अलग है,