नई दिल्ली/जोशीमठ: उत्तराखंड के पौराणिक शहर जोशीमठ में जमीन धंसने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस पूरे मामले पर याचिका दाखिल की है, याचिका में उन्होंने प्रभावित लोगों को सहायता देने की मांग की गई है, याचिका में कहा गया है की केंद्र सरकार और NDMA जानमाल के संकट का सामना कर रहे स्थानीय लोगों की मदद के लिए राहत कार्यों में राज्य सरकार को सहयोग करे और भूस्खलन के चलते अपना घर खो देने वाले लोगों को उत्तराखंड सरकार तुरंत आर्थिक सहायता दे, क्योंकि जोशीमठ में आज जो भी हो रहा है वह बड़े प्रोजेक्ट, खनन क़े लिए किए जा रहे ब्लास्ट के चलते हो रहा है जो बड़ी आपदा का संकेत है, हकीकत यह है की यहाँ लंबे समय से भू-धंसाव हो रहा है और जनता ने इसकी आवाज़ भी उठाई लेकिन सरकार की ओर से इसे गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसका खामियाजा आज एक एतिहासिक,पौराणिक नगर की जनता झेल रही है,

error: