कोटाबाग: माया जोशी ने अपने जीवन के बहुमूल्य 18 वर्ष राजकीय जूनियर हाईस्कूल विजयपुर को समर्पित किये, माया जोशी जी द्वारा अपने विदाई / सम्मान समारोह में विद्यालय के समस्त बच्चों को स्टेशनरी वितरित की, उनके इस हौसले से पता चलता है कि वह बच्चों के शैक्षणिक भविष्य को लेकर कितनी समर्पित हैं, राजकीय जूनियर हाई स्कूल विजयपुर कोटाबाग जनपद नैनीताल की सहायक अध्यापिका (भाषा)श्रीमती माया जोशी अधिवर्षताआयु पूर्ण कर दिनांक 31 3.2024 को सेवानिवृत हो गई है। विद्यालय परिवार द्वारा उनका विदाई समारोह धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री कुलवंत सिंह बजवाल ने की तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्वेता मजंगाई ने किया, कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती रेनु ढौंढियाल ने किया,
विदाई समारोह के दौरान माया जोशी जी को पुष्प गुच्छ प्रदान किए गए इसके पश्चात माया जोशी जी के विदाई / सम्मान पत्र का विमोचन किया गया,विद्यालय परिवार ने श्रीमती माया जोशी जी के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन और जीवन के नए अध्याय हेतु असीम मंगल कामनाएं व शुभकामनाएं प्रदान की। वक्ताओं ने कहा कि माया जोशी अपने संपूर्ण जीवन काल में एक आदर्श अध्यापिका रही हैं। श्रीमती माया जोशी जी को राजकीय जूनियर हाईस्कूल विजयपुर की संस्थापक अध्यापिका के रूप में जाना जाता है,
वक्ताओं ने कहा कि उनका सरल व्यक्तित्व और विशाल हृदय का परिणाम इससे भी पता चलता है कि माया जोशी जी के द्वारा समस्त विद्यालय परिवार, भोजन माताएं, (प्राथमिक तथा जूनियर) समस्त उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं के लिए उनके द्वारा टोकन आफ थैंक्स भी वितरित किया गया। इस विशेष दिन में माया मैंम का परिवार भी उपस्थित रहा, कार्यक्रम में कोटाबाग व हल्द्वानी विकासखंड के बहुत से शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे, श्रीमती माया जोशी जी ने सुंदर कार्यक्रम के लिए समस्त विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया,