बागेश्वर:  ये बात सुनने में थोड़ा अलग लग सकती है की जहां हमारे देश का एक हिस्सा बारिश के इंतजार में बेचैन रहता है तो दूसरी तरफ कई गांव बारिश के नाम से ही सिहर उठते हैं… तस्वीरें बागेश्वर से हैं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बागेश्वर के सूपी गाँव का बताया जा रहा है, लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पानी बढ़ गया, गधेरा उफनाया हुआ है। स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर बारी-बारी से गधेरे को पार कर रहे हैं, देश के भविष्य रोजाना अपनी जान को जोखिम में डालकर इसी तरह स्कूल जा रहे हैं ये तस्वीरें विकास के तमाम दावों पर सवाल खड़ी कर रही हैं और मासूमों के स्कूल पहुंचने की जिद उनके भविष्य को खतरे में डाल रही है,

error: