नैनीताल/कोटाबाग: विज्ञान महोत्सव 2024 में जूनियर हाई स्कूल विजयपुर के बाल वैज्ञानिको का जलवा डॉक्टऱ श्वेता मजगाई के निर्देशन में एक बार फिर देखने को मिला है, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर में नैनीताल जनपद विज्ञान महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया गया । विज्ञान महोत्सव में जिले के 145 स्कूलों के 275 छात्राओं छात्र छात्राओं एवं 70 मार्गदर्शन शिक्षकों द्वारा प्रतिभा किया गया । कार्यक्रम में 24 निर्णायकों की टीम ने छात्रों की प्रस्तुति का मूल्यांकन किया, मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर कर्नल आ. के. नायर निदेशक ग्राफिक हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर ने छात्रों को विज्ञान के प्रति प्रेरित किया तथा विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ाने के महत्व पर बल दिया, प्रोफेसर नायर ने नवाचार और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया तथा उन्होंने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अपने कैंपस में समर वेकेशन्स पर साप्ताहिक वैज्ञानिक निशुल्क वर्कशॉप का आमंत्रण भी दिया।
ये रहा ख़ास : विज्ञान महोत्सव में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान (2024) उत्तराखंड शासन प्राप्त करने वाली विज्ञान अध्यापिका डॉक्टर श्वेता मजगाॅई के दोनों छात्र-छात्राओं संजय राम (परिवहन एवं संचार ) तथा शबाना (खाद्य स्वास्थ्य एवं सुरक्षा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । दोनों ही छात्र-छात्राओं ने राज्य हेतु अपनी सशक्त दावेदारी प्राप्त की । अध्यापिका डॉक्टर श्वेता मजगाॅई के निर्देशन में बच्चों द्वारा बनाए गए दोनों वर्किंग मॉडल जीरो इन्वेस्टमेंट तथा कबाड़ से जुगाड़ पर आधारित थे ।जो पूर्णतः बायोडिग्रेडेबल कॉन्सेप्ट पर आधारित थे, शिक्षिका डॉक्टर श्वेता मजगाॅई तथा उनके दोनों छात्र-छात्रा संजय तथा शबाना की उपलब्धि पर ब्लॉक कोटाबाग के खंड शिक्षा अधिकारी श्री सत्यनारायण जी ने कहा कि यह ब्लॉक ही नहीं पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है और वह डॉक्टर श्वेता मजगाॅई वह उनके दोनों छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं,
राजकीय जूनियर हाई स्कूल विजयपुर के प्रधानाध्यापक श्री कुलवंत सिंह तथा अध्यापिका रेनू ढौंढ़ियाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ डॉक्टर श्वेता मजगाॅई को शुभकामनाएं प्रेषित की है। इसके साथ ही ब्लॉक विज्ञान समन्वयक प्रवक्ता रसायन विज्ञान संजय हालदार, ब्लॉक क्रीडा समन्वयक मनोज कुमार, बी० आर० सी० कोटाबाग प्रेम कांडपाल तथा ब्लॉक कोटाबाग के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बधाइयां प्रेषित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी हैं।