कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड समेत विभिन्न क्षेत्रों की आस्था और विश्वास का केंद्र कोटद्वार के प्रसिद्द पौरोणिक सिद्धबली मंदिर का तीन दिवसीय महोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है, तीन दिनों तक चलने वाले मेले आगाज 108 कुंडीय महायज्ञ और नगर के मुख्य मार्गों में निकली शानदार झांकियों के साथ हुआ ! कोटद्वार में खोह नदी के किनारे स्थापित सिद्धबली मंदिर का पौरोणिक महत्व है, कहते हैं आदि संत गोरखनाथ ने इस स्थान पर भगवान हनुमान की तपस्या कर सिद्धि प्राप्त थी तभी से यह स्थान सिद्धपीठ के रूप में लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है ! इस सिद्धपीठ महत्ता का पता इसी बात से चलता है कि यह मंदिर देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं के साथ ही विदेशी श्रद्धालुओं की आमद से गुलजार रहता है ! मान्यता है कि जो श्रद्धालु यहां आकर बजरंग बली के इस पवित्र मंदिर में जो भी मन्नत मागता है वह अवश्य पूरी होती है ! प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सिद्धबली बाबा मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालू भगवान का आशीर्वाद लेने पहुँचते हैं, इस वर्ष 09 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा जिसमे धार्मिक अनुष्ठानो, भजन संध्याओं के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है,सिद्धबली महोत्सव के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं मेले में उत्तराखंड और यूपी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं,

साल 2029 तक भंडारे की एडवांस बुकिंग

श्री सिद्धबली धाम क़े दर्शन करने लोग देश विदेश से यहाँ आते है, श्री सिद्धबली धाम कोटद्वार में सिद्ध बाबा की चौखट से कोई भी श्रद्धालु निराश होकर नही लौटता, मान्यता है की यहाँ सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद यहां पूरी होती है और मनोकामना पूरी होते ही भक्त मंदिर में भंडारा कर हनुमान जी को भोग लगाते हैं। अपने श्रद्धालुओं पर बजरंग बली का आशीर्वाद ऐसा फलता है की यहां भंडारा आयोजन के लिए भक्तों को सालों साल इंतजार करना पड़ता है। श्री सिद्धबली धाम में विशेष भंडारे मंगलवार और शनिवार को होते हैं, अभी सन 2029 तक भंडारों की एडवांस बुकिंग चल रही है।

कैसे पहुंचे सिद्धबली मंदिर :

1: सिद्धबली मंदिर पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कोटद्वार है, कोटद्वार रेलवे स्टेशन से सिद्धबली मंदिर की दूरी मात्र 3 किलोमीटर की है, जहां से आप ऑटोरिक्शा की मदद ले सकते हैं,

2: दिल्ली और देहरादून और हल्द्वानी से रोडवेज की बसें,और गढ़वाल क्षेत्र से GMOU की बसें कोटद्वार आती हैं, यदि आप बस से कोटद्वार पहुंचना चाहते हैं तो आप बस की मदद भी ले सकते हैं,

By

error: