देहरादून (उत्तराखंड):

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं की स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जो भी कार्य हो रहे हैं उनमें स्मार्ट देहरादून के लिए सबसे अच्छ क्या किया जा सकता है इस पर विशेष ध्यान दिया जाये, सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक तय सीमा के अन्तर्गत किये जाये, इसके अलावा जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी सुझाव दिये जा रहें हैं उन सुझावों को पूरी गम्भीरता से लेते हुए अमल में लाया जाये, मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सुविधा के दृष्टिगत स्मार्ट सिटी के कार्य तेजी से पूर्ण किये जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता का पैसा जनहित में सही प्लानिंग से उपयोग हो इसके लिए सभी विभाग एवं कार्यदाई संस्थाएं समन्वय के साथ कार्य करें।

स्मार्ट सिटी के काम स्मार्ट अगले 50 सालों के हालातों को ध्यान में रखकर किये जायें…

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि स्मार्ट सिटी के तहत जो कार्य किये जा रहे हैं, आने वाले 50 सालों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जाएं। राजधानी देहरादून को आदर्श शहर बनाने के लिए और क्या किया जा सकता है इसकी पूरी कार्ययोजना बनाई जाए, ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए, शहर की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

नगर निकायों को भी करें मजबूत

सीएम धामी ने नगर निकायों को मजबूत बनाने पर ध्यान देने की बात कही हैं, ऐसी योजनाएं जिनमें केन्द्र एवं राज्य का अंश क्रमशः 90 एवं 10 के अनुपात में हो उन योजनाओं पर शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्य किये जाये और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी सड़के गड्ढ़ा मुक्त हों.. नगर निगम क्षेत्रों में 3.75 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों के सुदृढ़ीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग से करवाए जाएं। यही नही नगर निकायों को मानव संसाधन की दृष्टि से भी मजबूत बनाने की जरूरत है.. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी के तहत जिन कार्यों को पूर्ण करने के लिए बजट की और आवश्यकता है उनका प्रस्ताव बनाकर शीघ्र शासन को भेजा जाए। स्मार्ट सिटी के तहत परेड ग्राउण्ड में होने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को अलग से बैठक करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा और कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी पाई गई तो संबंधितों पर सख्त कारवाई की जायेगी।

स्मार्ट सिटी देहरादून के प्रगति कार्यों की भी हुई समीक्षा

देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना को जून 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जिन 26 परियोजनाओं पर कार्य होना था, उनमें से 10 पूर्ण हो चुके हैं और 4 परियोजनाओं पर अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं 12 परियोजनाओं पर कार्य गतिमान हैं, सीएम नहीं गढ़वाल कमिश्नर को स्मार्ट सिटी की नियमित समीक्षा करने को कहा है,

इन बिंदुओं पर रहा विशेष फोकस

1: जन सुविधा के दृष्टिगत स्मार्ट सिटी के कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किये जाये

2: जनता का पैसा जनहित में सही प्लानिंग से उपयोग हो

3: स्मार्ट सिटी के कार्य आपसी समन्वय के साथ किये जाएं।

4:ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।

5:जन प्रतिनिधियों के सुझावों को गम्भीरता से अमल में लाया जाए।

6:कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर की जाएगी सख्त कारवाई ।

By

error: