उत्तराखंड: उत्तराखंड में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है, जिसके चलते पहाड़ गुलजार हो चुके हैँ और पहाड़िया चांदी की तरह चमक उठी हैं, कल देर रात से उत्तराखंड के मसूरी धनोल्टी, सुरकंडा, समेत अनेक इलाकों की ऊंची चोटियों बर्फ से ढक गई, बसबारी का शानदार नजारा देख उत्तराखंड पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं, आज़ केदारनाथ,बद्रीधाम, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी हुई, केदारनाथ में लगातार चौथे दिन भी बर्फबारी हुई है।उत्तराखंड क़े कई इलाकों मे ताजा बर्फबारी के बाद अब शनिवार को वीकेंड होने चलते पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है, चमोली मे आपदा प्रभावित जोशीमठ भी बर्फबारी से ढक गया है। यहां राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित लोग ठंड से परेशान हो रहे हैं। शासन प्रशासन द्वारा इन्हें सर्दी से बचने क़े भी किए गए हैं, चमोली जिले में औली,जोशीमठ, बद्रीविशाल, हेमकुंड, और नीती, माणा घाटी में बर्फबारी हुई है, मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहने का अनुमान है। उत्तराखंड की ऊँची चोटियों पर कहीं-कहीं भारी हिमपात हो सकता है। जबकि मैदानों में भारी बारिश के भी आसार हैं। जिससे कड़ाके की ठंड में इजाफा हो सकता है।