हल्द्वानी: सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट यानी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर शहरी विकास निदेशालय की तरफ से जनपद स्तरीय एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई, इस वर्कशॉप में नैनीताल जिले के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, कार्यशाला में प्लास्टिक/ठोस अपशिष्ट प्रबंधन-2016 नियम को लेकर सभी अधिकारियों को जागरूक किया गया, साथ ही इस बात पर फोकस किया गया कि आम जनता और एनजीओ को साथ लेकर हम शहर को साफ रखने में अपना योगदान किस तरह दे सकते हैं, इसके अलावा जिले के अंदर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और प्लास्टिक से जुड़ी अन्य कार्यों को लेकर किस तरह की नीतियां बनाई जानी हैं उस पर भी मंथन किया जा रहा है,
नगर आयुक्त ने कहा :
कार्यशाला के दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि आम जनता भी एनजीओ को साथ लेकर शहर को साफ करने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन नियम 2016 के नियमों का ध्यान में रखकर जनता की सहभागिता से जनपद को साफ करने मे अहम भूूमिका निभानी होगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनपद के सभी निकायों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि सार्वजनिक स्थानो पर कूडा डालने वालों का चालान करना सुनिश्चित करें। सभी स्थानीय शहरी निकायों में घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र करने, उसकी छंटाई और बंद वाहनों के जरिए उसके परिवहन की व्यवस्था करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है फिर भी लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर कूडा डाला जा रहा है जिसके लिए समय-समय पर लोगों को जागरूक करना होगा।