कोटाबाग: न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 प्रतियोगिता मिनी खेल स्टेडियम कालाढूंगी में संपन्न हुई, यह प्रतियोगिता 4और 5 दिसंबर 2 दिन तक चली, इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने अंडर 17, और अंडर 14 बालक बालिका वर्ग में 100, 200, 400, 600, 800, 1500, 3000 मीटर में गोला, चक्का फेंक, एथलेटिक्स और कबड्डी में हिस्सा लिया, इस दौरान ब्लॉक क्रीडा समन्वयक मनोज कुमार, प्रतियोगिता के क्रियान्वयन हेतु डॉक्टर श्वेता मझगाई, बृजमोहन कोहली, मंजू भट्ट, हेमलता, योगेश्वर पांडे, हरीश पुनेठा और प्रीतम सिंह बिष्ट उपस्थित रहे,