हल्द्वानी: हल्द्वानी नगर निगम में कार्मिकों के अवकाश पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया गया है, कार्मिकों को अवकाश विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगा, पर्यावरण मित्रों के पूर्ण कार्य बहिष्कार पर नगर आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए यह आदेश जारी किया है, नगर आयुक्त हल्द्वानी ने पर्यावरण मित्रों से काम पर लौटने की अपील की है, यह नहीं नगर आयुक्त ने जारी किए गये आदेश में स्पष्ट किया है की यदि पर्यावरण मित्र काम पर नहीं लौटे तो स्वछता समितियों को भंग कर दिया जाएगा, पर्यावरण मित्रों की हड़ताल पिछले 3 दिन से जारी है जिसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, शहर में सफाई के साथ-साथ डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम भी बिल्कुल ठप है, पर्यावरण मित्रों की हड़ताल के चलते नगर आयुक्त खुद सफाई व्यवस्था दिन-रात मैदान में डटे हुए हैं और लगातार शहर के अलग-अलग हिस्सों से प्राइवेट जेसीबी की मदद से कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं, शहर में अभी 2 JCB 4 डंपर सफाई काम में लगे हुए हैं, जबकि निगम के सफाई निरीक्षक और नोडल अधिकारी सफाई ब्यबस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, इसके अलावा सभी सेकेंडरी स्टेशन क्लीन कराने की योजना पर विचार किया जा रहा है है ताकि डंप कूड़े की समस्या कम से कम हो,

कूड़ा वाहन कंपनी को भी जारी किया गया नोटिस:

पर्यावरण मित्रों की हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था चरमराने के बाद कूड़ा वाहन उपलब्ध कराने वाली कंपनी मैजिक जिनी को नोटिस जारी कर कूड़ा वाहन भेज कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने को कहा गया है, और यदि ऐसा नहीं हुआ तो आउटसोर्स एजेंसी और कूड़ा वाहन उपलब्ध कराने वाली एजेंसी के साथ अनुबंध खत्म कर दिया जायेगा,

By

error: