हल्द्वानी: यदि आपके बच्चे विज्ञान में रुचि रखते हैं तो खबर उनसे जुड़ी हुई है, हल्द्वानी क़े खालसा नेशनल इंटर कॉलेज में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया है जो 26 नवंबर तक चलेगा, इस विज्ञान महोत्सव में प्रदेश के 13 जिलों के करीब 700 बाल वैज्ञानिकों के बनाए गए मॉडलों को शामिल किया गया है जिसमें भविष्य में आने वाले वैज्ञानिकों की झलक देखने को मिल रही है…..

हल्द्वानी में आयोजित हुई है राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी:

हल्द्वानी खालसा इंटर कॉलेज में आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रदेश भर से करीब 700 बाल वैज्ञानिक पहुंचे हैं, विज्ञान में बेहतर काम करने वाले बाल वैज्ञानिकों को शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत सम्मानित करेंगे, विज्ञान महोत्सव में विज्ञान, गणित, पर्यावरण, सामाजिक एवं वैज्ञानिक क्षेत्र को लेकर छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन मॉडल बनाए हैं, इसके अलावा विज्ञान महोत्सव में सामाजिक, पर्यावरण सहित अन्य मुद्दे पर ड्रामा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल के मुताबिक इस विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति छुपी हुई प्रतिभा को निखारना है जिससे वे खुद को वैज्ञानिक बनने की दृष्टि में सिद्ध कर सकें, और इस विज्ञान प्रदर्शनी के जरिए अलग-अलग जिलों के बच्चे एक दूसरे से अपने कंसेप्ट को शेयर भी कर रहे हैं…..

बाल वैज्ञानिकों के मॉडल में दिख रही है भविष्य के वैज्ञानिकों की झलक:

4 दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी जिलों के अलग-अलग स्कूलों के बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं, कुछ मॉडल तो ऐसे हैं जिन पर आने वाले समय में बेहतर काम किया जा सकता है, कुछ मॉडल आपदा प्रबंधन ग्लोबल वार्मिंग, और दुर्घटना पर आधारित है, इन मॉडल्स को अगर थोड़ा तकनीकी सहयोग मिल जाए तो आने वाले भविष्य में कोई नई चीज विकसित हो सकेगी, विज्ञान महोत्सव को लेकर बाल वैज्ञानिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है….

By

error: