Haldwani : देर रात में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है, कल देर रात भरी गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट बदली और धूल भरी आंधी और तेज तूफान के साथ हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया, देर रात आई आंधी तूफान के चलते हल्द्वानी से रामपुर रोड पर चलती कार के ऊपर विशालकाय पेड़ गिर गया, इस हादसे में कार में सवार अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में तापमान में गिरावट हुई, और लोगों को गर्मी से निजात मिल गई, तेज़ आंधी तूफान के बीच शहर में कई इलाकों की बिजली अभी तक गुल है, विद्युत आपूर्ति ठप होने से पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ा है, हल्द्वानी और नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में भी तेज आंधी तूफान और बारिश की भी सूचना है, मौसम विभाग ने अभी अगले 3 दिन तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके चलते आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है……

error: