World cup 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट नियम को जानना बहुत जरूरी है, यह वह नियम है जिस पर कल श्रीलंका और बांग्लादेश के एक मुकाबले के दौरान श्रीलंका के क्रिकेटर मैथ्यूज बिना गेंद खेले out हो गये, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने टाइम आउट की अपील की, दरअसल कल हुए मैच में समरविक्रमा के आउट होने के बाद मैथ्यूज क्रीज़ पर आए, हेलमेट में दिक्कत होने की वजह से उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाया लेकिन इस दौरान समरविक्रमा का विकेट गिरे हुए 2 मिनट पूरे हो चुके थे, इस दौरान शाकिब ने अंपायर से टाइम आउट की अपील कर दी और मैथ्यूज टाइम आउट हो गये,
टाइम आउट का ये है नियम : क्रिकेट के नियम के मुताबिक बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद अगले आने वाले बल्लेबाज़ को हर हाल में 2 मिनट के अंदर गेंद का सामना करना होगा नहीं तो बल्लेबाज़ को आउट दे दिया जाएगा,