नैनीताल:

पर्यटन सीजन से जुडी बड़ी ख़बर

DM नैनीताल का बड़ा एक्शन प्लान

बढ़ती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए लिया गया फैसला

रुसी बाईपास, नारायण नगर पार्किंग में अलग अलग अधिकारियों की तैनाती

6 जून से 27 जून तक अलग-अलग अधिकारियों की की गयी तैनाती

सभी विभागों के अधिकारियों को पर्यटन सीजन/ यातायात प्रबंधन ड्यूटी में लगाया गया

यातायात प्रबंधन के लिहाज़ से की गयी तैनाती

लापरवाही पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ़ होगा एक्शन

नारायण नगर पार्किंग हेतु प्रातः 7 बजे से 2 बजे तक शुक्रवार से 6 जून तक जिला पूर्ति अधिकारी, 7 जून से 13 जून तक जिला समाज कल्याण अधिकारी, 14 जून से 20 जून तक उप पशु चिकित्साधिकारी,21 जून से 27 जून तक सहायक प्रबन्धक कोआपरेटिव की तैनाती की गई है तथा द्वितीय पाली में 2 बजे से रात्रि 9 बजे 06 जून तक अधिशासी अभियंता लघु सिचाई, 7जून से 13 जून तक उप निदेशक रेशम, 14जून से 20 जून तक जिला पंचायत राज अधिकारी एवं 21 जून से 27 जून तक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी की तैनाती की गई है.
रूसी बाईपास पार्किंग स्थल हेतु शुक्रवार से 6 जून प्रातः 7 बजे से 2 बजे तक उप श्रमायुक्त हल्द्वानी, 7 जून से 13 जून तक जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक,14जून से 20 जून तक परियोजना अधिकारी उरेडा, 21 जून से 27 जून तक सहायक निदेशक मत्स्य की तैनाती की गई है। इसी तरह द्वितीय पाली में 2 बजे से रात्रि 9 बजे शुक्रवार से 6 जून तक अधिशासी अधिकारी जमरानी बांध,7 जून से 13 जून तक खण्ड विकास अधिकारी, 14जून से 20 जून तक अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा 21 जून से 27 जून तक क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी हल्द्वानी की तैनाती की गई है।
error: