उत्तराखंड: हेलीपैड परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए DM नैनीताल नें अधिकारिंयो को निर्देश दिये कि हैलीपैड हेतु उन स्थानों का चयन करें जहां पर्यटन स्थल हो, जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी वही पर्यटन को भी बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हेलीपोर्ट और हेलीपैड का मास्टर प्लान बनाते समय भविष्य की संभावनाओं और आवश्यकताओं को देखते हुए योजना बनाई जाए क्योंकि हैलीपैड योजना केन्द्र सरकार की योजना है केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना हेतु समयसीमा निर्धारित की गई है,
यहां हुआ भूमि का चयन : नौकुचियाताल व मुक्तेश्वर में हैलीपैड हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है, कैंची धाम मन्दिर में हैलीपैड के निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि यह जनपद का मुख्य पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है, मन्दिर के आसपास हैलीपैड के निर्माण के लिए उन्होंने उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता लोनिवि को स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं,




