उत्तराखंड: अगर आप गर्मियों क़ी छुट्टियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो खबर आपके लिए है, कुमाऊ की अधिकतर पर्यटन स्थल आप के स्वागत के लिए बिल्कुल तैयार हैं, खासकर नैनीताल, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा और आसपास के इलाकों में होटल कारोबारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है,

नैनीताल के अलावा यह भी है बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन : नैनीताल और उसके आसपास मुक्तेश्वर, शीतला और पंगोट जैसी जगहों से बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन और कोई हो ही नहीं सकता, इस समय नैनीताल के करीब 80 फ़ीसदी होटल बुक हो चुके हैं, जबकि अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर, शीतला, पंगोट, गागर के भी 50 फ़ीसदी से अधिक होटल रिजॉर्ट बुक है, इस सभी पर्यटन स्थल भवाली से बेहद नजदीक है, छुट्टियों के मौके पर नैनीताल आपको पर्यटकों से पैक मिलेगा इसलिए आप नैनीताल के आसपास के नजदीकी पर्यटन स्थलों में घूमने का प्लान बना सकते हैं, यह सभी टूरिस्ट डेस्टिनेशन भवाली से बेहद नजदीक है, सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन जगहों में मौसम बेहद खुशनुमा है, पर यहां की वादियां आपको बेहद सुकून देने वाली है,

नैनीताल: नैनीताल पहुंचने के लिए सबसे नजदीक काठगोदाम रेलवे स्टेशन हल्द्वानी है, यहां से नैनीताल की दूरी करीब 35 किलोमीटर है, नैनीताल जाने के लिए यहां से आसानी से टैक्सी सुविधा उपलब्ध है, आप अपनी कार से भी सीधे नैनीताल पहुंच सकते हैं, मुक्तेश्वर, शीतला, नौकुचियाताल, भीमताल जाने के लिए भी आप हल्द्वानी से टैक्सी ले सकते हैं,

धार्मिक स्थलों में जाना चाहते हैं तो यह है ऑप्शन: यदि आप धार्मिक स्थल जाना चाहते हैं तो आप बाबा नीम करोली आश्रम कैंची धाम, गोलू देवता मंदिर घोड़ाखाल, गोलू देवता मंदिर चितई अल्मोड़ा, जागेश्वर धाम अल्मोड़ा, डोल आश्रम अल्मोड़ा आसानी से जा सकते हैं, इसके अलावा अल्मोड़ा में कसार देवी, गंगोलीहाट पिथौरागढ़ में हाट कालिका और पाताल भुवनेश्वर भी धार्मिक स्थलों में से एक है,

गढ़वाल के यह हिस्से हैं बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन: दिल्ली- एनसीआर से लैंसडाउन की दूरी 280 किलोमीटर के आसपास है, लैंसडाउन गढ़वाल रेजीमेंट का मुख्यालय है, सन 1887 में गढ़वाल रायफल रेजिमेंट सेंटर की स्थापना के साथ ही अंग्रेजो द्वारा लार्ड लैंसडाउन के नाम से इस नगर को बसाया गया था ! यूँ तो लैंसडाउन पहले से ही पर्यटकों का  पसंदीदा स्थल रहा है लेकिन सन 2000 में उत्तराखंड राज्य स्थापना के बाद पर्यटन नक़्शे में आ जाने से यहाँ सालभर पर्यटकों की आवाजाही  बनी रहती है !   लैंसडाउन का सदर बाज़ार, क्वींस लाइन , टिप-इन-टॉप , सैंट मेरी चर्च , सेना का म्यूजियम पर्यटकों के पसंदीदा स्थल तो है ही इसके अलावा पर्यटक भुला ताल में बोटिंग का लुत्फ़ उठाए बिना यहाँ से लौटना नहीं चाहते, जो भी पर्यटक यहाँ आते है उन्हें  कुदरत द्वारा बिखेरा गया अनुपम प्राकर्तिक सौन्दर्य तो भाता ही है यहाँ की शांत फिजा भी कम सूकून वाली नहीं लगती !  लैंसडाउन से मात्र 33 किलोमीटर की दूरी पर ताड़केश्वर महादेव का मंदिर भी है, जो भी पर्यटक लैंसडाउन आता है वह महादेव के दर्शन किए बिना वापस नहीं लौटता, इसके अलावा श्री सिद्धबली मंदिर, मां दुर्गा देवी मंदिर भी धार्मिक स्थलों में से एक हैं जहां दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं,

error: