नई दिल्ली: 41वाँ अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला (ट्रेड फेयर ) 27 नवंबर तक चलेगा,14 नवंबर को ट्रेड फेयर का उद्घाटन का प्रगति मैदान में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया, इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश एवं अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं, 14 नवंबर से इस महीने के अंतिम सप्ताह यानी 27 नवंबर तक चलने वाले ट्रेड फेयर की थीम इस बार ”vocal for local” “local to global” रखी गई है। ट्रेड फेयर में ”आजादी का अमृत महोत्सव” की भी झलक देखने को मिलेगी। ”वोकल फोर लोकल” अभियान के तहत ज्यादातर भारतीय उत्पादो का प्रदर्शन होगा,

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 14 राष्ट्र भी ले रहे हैं हिस्सा :

ट्रेड फेयर में इस बार 14 राष्ट्र भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें नेपाल, बांग्लादेश,अफगानिस्तान, ईरान बहरीन और लेबनान शामिल हैं,

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हो रहे हैं शामिल:

ट्रेड फेयर में लद्दाख पहली बार भाग ले रहा है, इसके अलावा बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और केरल जैसे राज्य अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं,

उत्तराखंड संस्कृति की दिख रही झलक, आकर्षण का केंद्रीय बना उत्तराखंड का स्टॉल:

ट्रेड फेयर में उत्तराखंड संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है जो लोगों को अपनी और खासा आकर्षित भी कर रही है, उत्तराखंड के स्टाल की थीम बद्रीनाथ धाम पर आधारित है, पिछोड़ा पहनी महिलायें उत्तराखंड की पहचान से रूबरू करा रही है , ट्रेड फेयर में कॉफी बोर्ड ऑफ इंडिया, उत्तराखंड खादी, कोकोनट बोर्ड ऑफ इंडिया ने स्टॉल लगाए हैं, यहाँ आप चारधाम, पर्यटन, उत्तराखंड क़े खानपान, संस्कृति और स्थानीय उत्पादों की जानकारी ले सकते हैं,

19 नवंबर से 27 नवंबर तक आप जा सकते हैं ट्रेड फेयर:

14 से 19 नवंबर तक यानी शुरूआती 5 दिन बिजनेस डे रहे, अब आप 27 नवंबर तक आराम से ट्रेड फेयर देखने प्रगति मैदान जा सकते हैं,

By

error: