हल्द्वानी: आज अगर आप मार्केट जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर नैनीताल रोड से गुजरने का प्लान है तो इससे पहले पुलिस द्वारा जारी किया हुआ रूट प्लान देख ले, छात्र संघ चुनाव की वजह से आज शहर का रूट डायवर्ट रहेगा, समस्त भारी वाहन छात्रसंघ चुनाव व मतगणना के दौरान प्रतिबन्धित क्षेत्र नैनीताल रोड में प्रवेश नहीं करेंगे। छात्र संघ चुनाव व मतगणना समाप्ति से पूर्व समस्त भारी वाहन बाईपास मार्गो का प्रयोग करेंगे,

ये इलाके जीरो जोन :

डिग्री कॉलेज के सामने का क्षेत्र (मुख्य मार्ग के वायी ओर का भाग) डिग्री कॉलेज तिराहा (पेट्रोल पम्प) से महारानी होटल तिराहा नैनीताल रोड तक, डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल, नैनीताल रोड तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेंगा।

कलावती तिराहा नवाबी रोड से कुल्यालपुरा चौराहा तक समस्त छोटे चौपहिया व दुपहिया वाहनों हेतु जीरो जोन रहेगा। केवल चुनाव से सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी के वाहन जा सकेंगे।

error: