हल्द्वानी: अगर आप इस बीच में ट्रेन से यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो खबर आपके लिए है, काठगोदाम से राजधानी दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खबर है की काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए संचालित ट्रेनों के संचालन में बदलाव हुआ है। देहरादून के लिए संचालित नैनी-दून जनशताब्दी रुद्रपुर स्टेशन पर अब सुबह 06:44 पर पहुंचेगी, दिल्ली के लिए संचालित संपर्क क्रांति एक्सप्रेस लालकुआं स्टेशन पर सुबह 09:27 बजे, रुद्रपुर स्टेशन पर 10:01 बजे पहुंचेगी। काठगोदाम से संचालित शताब्दी एक्सप्रेस काठगोदाम से दोपहर 03:20 पर चलेगी। कानपुर के लिए संचालित गरीब रथ रुद्रपुर स्टेशन पर शाम 07:37 बजे पहुंचेगी। काठगोदाम से संचालित बाघ एक्सप्रेस लालकुआं रात 10:39 बजे पहुंचेगी, लालकुआं से मुरादाबाद के लिए ट्रेन नए समय शाम 04:50 बजे रवाना होगी।

error: