हल्द्वानी: ट्रांसपोर्टर और ट्रक यूनियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर हल्द्वानी मंडी पर पड़ने लगा है, पहाड़ो के लिये सब्जी की सप्लाई ठप हो गयी हैं, हालात ये हो गये हैं की हल्द्वानी मंडी में सब्जियों के दाम 75 फीसदी तक गिर गये हैं, मंडी से सब्जी की सप्लाई ना होने से सब्जी ख़राब होने की कगार पर आ गयी हैं, पहाड़ों में आजकल शादियां चल रही है जिसके चलते हड़ताल से हालात और ख़राब हो सकते हैं जिससे पहाड़ो में अब सब्जी महंगी होने के आसार हैं, आज ट्रांसपोर्टर और सब्जी व्यापारियों की एक बैठक हुई जिसमें सब्जी व्यापारियों ने ट्रांसपोर्टरों से सब्जी की सप्लाई में रियायत देने की बात कही लेकिन ट्रांसपोर्टर नहीं माने, पूरे कुमाऊं में इस समय 2000 से ज्यादा ट्रक अनेक प्रकार की सप्लाई का काम करते हैं जो कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, अब सवाल यह खड़ा हो गया है कि हल्द्वानी मंडी से पहाड़ों के लिए सब्जी और फलों की सप्लाई कैसे हो, सब्जी व्यापारी इससे काफी परेशान हैं लेकिन समस्या का कोई हल नहीं है, हल्द्वानी से फलों और सब्जी की सप्लाई पिथौरागढ़, मुनस्यारी बागेश्वर,गरुड़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के लिए होती है, हल्द्वानी मंडी में आज ट्रांसपोर्टरों सब्जी व्यापारियों के बीच एक बैठक भी हुई, व्यापारियों ने ट्रांसपोर्टरों से सब्जी में रियायत देने की मांग की, सब्जी व्यापारियों का कहना था की सब्जी आवश्यक वस्तु में है लिहाजा इसकी सप्लाई बराबर होने दी जाए लेकिन ट्रांसपोर्टर नहीं माने,

error: