हल्द्वानी: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद नैनीताल जिले में भारी बरसात हो रही है, जिसके चलते हल्द्वानी- नैनीताल मार्ग पर नरीमन चौराहे काठगोदाम के पास विशालकाय पेड़ बीच सड़क पर गिर गया, पेड गिरने की वजह से इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया, पेड़ चलती कार के ऊपर पेड़ गिर गया लेकिन गनीमत यह रही की कार सवार लोगों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होने से टल गया…

उधर कॉंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रशासन के खिलाफ थानाध्यक्ष काठगोदाम को प्राथमिकी सौंपी।
दीपक बल्यूटिया ने नरीमन चौराहे में गिरे पाखड़ के पेड़ के जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की माँग की। प्रशासन की लापरवाही के चलते आज बड़ी घटना हो सकती थी। दीपक नें कहा नैनीताल मुख्य मार्ग में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है और सड़क किनारे बहुत पुराने वृक्ष हैं जिसे जनता सुरक्षित करने की माँग कर रही है। उन्होंने कहा क्षेत्रीय प्रशासन व जिम्मेवार विभाग द्वारा पेड़ों की जड़ों के चारों तरफ खुदाई कर जड़े कमजोर कर दी जिस वजह से एक बारिश में पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में पर्यटक की कार आ गई जिसमे उनका परिवार व बच्चा बैठा था। प्रशासन की लापरवाही व अनियोजित कार्ययोजना की  वजह से राहगीरों को जान माल का खतरा बना हुआ था,

error: