उत्तराखंड: बड़ी खबर इस समय देहरादून से है, भ्रष्टाचार पर सीएम का कड़ा एक्शन देखने को मिला है, सिडकुल के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह बड़ी कार्यवाही की गई है, वित्त नियंत्रक मनीष उप्रेती को भी उनके पद से हटा दिया गया है, जबकि किशन कफलटिया और परविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है, इन अधिकारियों के खिलाफ लम्बे समय से शिकायतें मिल रही थी,
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/10/img-20231002-wa00185467824317915117017-723x1024.jpg)
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/08/img-20230826-wa00663029923771053631838.jpg)