उत्तराखंड/देहरादून: UKSSSC की 7परीक्षाओं को क्लीन चिट मिल गयी है, UKSSSC ने सात परीक्षाओं पर फैसला लेने से पहले कार्मिक विभाग से परामर्श मांगा था, कार्मिक विभाग ने आयोग को एक परामर्श भेजा है जिसमें कहा गया है की पहले की परीक्षाओं पर UKSSSC ही फैसला करेगा, इसके बाद UKSSSC के चेयरमैन जी एस मर्तोलिया की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें रुकी परीक्षाओं पर नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय लिया गया है, इसमें कनिष्ठ सहायक वैयक्तिक, सहायक पुलिस रेंजर्स रैंकर्स, वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक और मुख्य आरक्षी दूरसंचार शामिल हैं, आयोग को जिन परीक्षाओं पर संशय है उनका परीक्षण वह अपने स्तर पर करेगा, इस फैसले से उत्तराखंड के करीब तीन लाख से ज्यादा युवाओं को राहत मिलने जा रही है,