हल्द्वानी: हल्द्वानी में निजी स्कूलों की 2 दिन तक चली under 14 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है, प्रतियोगिता में 20 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 12 टीमें बालक वर्ग की और 8 टीमें बालिका वर्ग की रही, SKM स्कूल नें शानदार खेल का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे सेंट थेरेसा स्कूल की टीम को आसानी से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया, जबकि बालिका वर्ग में DPS की बालिकाओं ने शानदार खेल दिखाते हुए सेंट थेरेसा स्कूल की बालिकाओं को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस तरह की प्रतियोगिताओं को बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी बताया और उन्होंने कहा कि अंडर 14 वर्ग की प्रतियोगिताएं बहुत कम आयोजित होती है जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाता इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपने अंदर छुपी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और वह अपने आपको भविष्य के लिए तैयार भी करते हैं, आयोजकों नें बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है,

error: