UPSC RESULT: UPSC मे पहाड़ के बच्चों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है, पहाड़ की बेटियों में हल्द्वानी की रहने वाली दीक्षिता जोशी, मीनाक्षी, बागेश्वर की रहने वाली कल्पना पांडे, कंचन डिमरी, मुद्रा गैरोला ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है तो वहीं दूसरी तरफ सिविल सर्विसेज परीक्षा में 125वीं रैंक हासिल कर देवव्रत जोशी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, मूल रूप से नैनीताल जिले के मटेला गांव और वर्तमान में कुर्मांचल कॉलोनी काशीपुर निवासी देवव्रत जोशी की इस सफलता पर उनके पैतृक गांव व परिजनों में खुशी का माहौल है, देवव्रत जोशी के पिता प्रकाश चंद जोशी इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत हैं जबकि उनकी मां इंटर कॉलेज देवरी खटीमा में शिक्षिका हैं, upsc में 58वी रैंक हासिल करने वाली दीक्षिता जोशी ने m-tech किया है, दीक्षिता के पापा बीडी पांडे चिकित्सालय नैनीताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं, जबकि उनकी माँ माता पहाड़ पानी में शिक्षक के पद पर तैनात हैं, दीक्षिता ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है….आयुक्त
कुमाऊं दीपक रावत ने
दीक्षिता और मीनाक्षी को उनके आवास पर जाकर बधाई दी।
दीपक रावत ने कहा की हमारे नौजवान बच्चों के लिए एक अच्छी सीख है क़ी बडे शहरों के साथ ही छोटे शहरोें के बच्चे भी अपनी लगन व मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल कर सकते है, सिविल सेवा परीक्षा में जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी मीनाक्षी आर्या के 444 रैंक आने पर आयुक्त दीपक रावत ने उनके आवास पर जाकर बधाई दी।