The NewsRay desk: UPSC ने आज रिजल्ट घोषित कर दिया है, रुद्रपुर की रहने वाली गरिमा नरूला और बागेश्वर की रहने वाली आईएएस बनी हैँ, गरिमा ने यूपीएससी में 39 वां स्थान हासिल किया है, जबकि कल्पना पांडे ने 102 रैंक हासिल क़ी है, गरिमा नरूला ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी मे सफलता हासिल की, कल्पना की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर है, कल्पना के पिता गरुड़ बाजार में एक दुकान संचालित करते हैं, जबकि गरिमा के पिता एक व्यापारी और उनकी मां गृहणी है, दोनों बेटियों की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड में खुशी का माहौल है,

error: