देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है, सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा, विधानसभा में आज 5440 करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया गया, उत्तराखंड विधानसभा क़े शीतकालीन सत्र के पहले दिन सरकार ने महिला आरक्षण बिल सदन के पटल पर रखा, जिसमें महिलाओं क़े 30% आरक्षण पर मुहर लगी,

सदन में आज़ क्या क्या हुआ : विधानसभा में आज नियम 58 के तहत बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बदहाल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया, उन्होंने कहा की अंकिता भंडारी हत्याकांड में सभी साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश की गई, यही नहीं सन 2022 में प्रदेश के अंदर कई बड़ी घटनाएं घटी लेकिन पुलिस ने सरकार के दबाव में आकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा और कहा कि अंकिता हत्याकांड में वह कौन वीआईपी था जिसका नाम सरकार आज तक उजागर नहीं कर सकी, प्रीतम सिंह ने सवाल उठाया कि सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच से पीछे क्यों हट रही है,

विपक्ष ने सदन में ड्रग्स और स्मैक का मुद्दा भी उठाया:

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ड्रग्स और स्मैक का मुद्दा भी उठा, विपक्ष के विधायकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए,

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदेश ने उठाया यह मामला:

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश का आरोप था की हल्द्वानी में बड़ी कार्ययोजना योजना तैयार की जा रही है, जिसकी 12 बैठकें हो चुकी हैं और दो बार डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है, करीब 800 करोड़ की यह योजना में एक भी बार स्थानीय विधायक को बैठक में नहीं बुलाया गया है,

By

error: