उत्तराखंड: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं को व्यवस्थित एवं पारदर्शिता के साथ आयोजित कराये जाने तथा महत्वपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु आयोग के सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक को कड़े निर्देश जारी किये हैं। अध्यक्ष लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि आयोग में समस्त गोपनीय / अति गोपनीय अनुभागों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किये जाने के दृष्टिगत उन्हें केन्द्रीकृत स्थल पर ले जाने का निर्णय लिया जा चुका है। अब उक्त स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही द्विस्तरीय सुरक्षा जांच के पश्चात प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें फिजिकल स्कैनिंग, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन एवं चौबीस घण्टे सशस्त्र सुरक्षा गार्ड की तैनाती आदि शामिल हैं, परिसर में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए द्वार पर ही क्लॉक रूम स्थापित करते हुए उसमें लॉकर उपलब्ध कराए जाएं। स्थल पर अनुभागों को स्थापित करने के लिए कार्यदायी संस्था से अति शीघ्र कार्य कराया जाए तथा गोपनीय कार्यों यथा- प्रश्नपत्रों का निर्माण, उत्तरपुस्तिकाओं एवं ओएमआर का भण्डारण, उनका मूल्यांकन, ओएमआर स्कैनिंग आदि के लिए वहीं समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, समस्त गोपनीय अनुभागों हेतु किसी भी प्रकार की ई-डिवाइस अंदर लाने या बाहर ले जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध होगा, गोपनीय अनुभागों की सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग परीक्षा नियन्त्रक एवं अन्य अनुभागों की मॉनिटरिंग सचिव द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। आयोग के प्रवेश द्वार पर रखी गई विजिटर बुक एवं फोन कॉल विवरण का समय-समय पर निरीक्षण किया जायेगा,