हल्द्वानी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नैनीताल उधम सिंह नगर लोक सभा सीट का कोआर्डिनेटर बनाया गया है, गोविंद सिंह कुंजवाल पर अब एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसमें बूथ कमेटियों को मजबूत करने से लेकर कांग्रेस पार्टी के लिए एक मजबूत दावेदार तलाश करने की जिम्मेदारी होगी, गोविंद सिंह कुंजवाल को नैनीताल लोकसभा सीट का कोऑर्डिनेटर बनाए जाने के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया नें गोविंद सिंह कुंजवाल से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की, इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच अहम चर्चा हुई, दीपक बलूटिया ने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के अनुभव का फायदा 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जरूर मिलेगा, वें पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं और उनके नेतृत्व में कांग्रेस बेहद मजबूत होकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी,