हल्द्वानी : भारतीय जनता पार्टी के नेता मथुरा दत्त जोशी आज हल्द्वानी में मीडिया से मुख़ातिब हुए, मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेस पर एक बड़ा हमला बोलकर हलचल मचा दी है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक ही नहीं चाहते कि कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी जीतें, हल्द्वानी और पिथौरागढ़ इसका ताजा उदाहरण है, मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि पिथौरा करके विधायक मयूर महर निर्दलीय विधायक को चुनाव लड़ा रहे हैं, और यही हालत हल्द्वानी की भी है, उन्होंने आरोप लगाया कि आज कांग्रेस पार्टी उन लोगों का समर्थन लेकर चुनाव लड़ने की कोशिश कर रही है जिस पार्टी के शासनकाल में उत्तराखंड आंदोलन में महिलाओं के साथ रेप हुआ, उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र ऐसा बन गया है कि उत्तराखंड राज्य में जिन लोगों ने गोली चलाने का काम किया आज कांग्रेस को उन्हीं की बैसाखियों का सहारा लेना पड़ रहा है,
मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेस पर एक और बड़ा हमला किया, उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस एक विशेष वर्ग के आगे खुद को गिरवी रखने का काम कर रही है, उन्होंने कहा कांग्रेस के चरित्र में यह शामिल हो गया है कि जिस पार्टी ने देश को आजाद करने का काम किया आज वही पार्टी खुद को एक विशेष वर्ग के आगे गिरवी रख रही है,