उत्तराखंड : रोडवेज़ कर्मचारियों ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 31 जनवरी की मध्य रात्रि से संपूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है, रोडवेज़ कर्मचारियों क़े सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार क़े ऐलान से 31 जनवरी की मध्य रात्रि से बसों के पहिए थम सकते हैं, अपनी 13 सूत्रीय मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। मोर्चा ने मांगों पर कार्यवाही नहीं होने पर पूरे प्रदेश में बसों का संचालन ठप्प करने की चेतावनी दी है। संविदा-विशेष श्रेणी चालक-परिचालक व अन्य कर्मचारियों के नियमितीकरण एवं अन्य मुद्दों को लेकर कर्मचारी अब सरकार और रोडवेज प्रबंधन से सीधे टकराव में हैं। अपनी 13 सूत्रीय मांगो को लेकर संयुक्त मोर्चा ने आज़ रोडवेज कार्यालय में बैठक की, रोडवेज़ कर्मचारी 27 जनवरी को आइएसबीटी देहरादून और हल्द्वानी में एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन करेंगे, इसके बाद 31 जनवरी की मध्य रात्रि 12 बजे से प्रदेशव्यापी हड़ताल शुरू हो जायेगी,

error: