उत्तराखंड: उत्तराखंड विधानसभा बैंकड़ोर भर्ती मामले में स्पीकर ऋतू खंडूरी ने बड़ा एक्शन लिया है, उन्होंने सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल को सयुक्त सचिव के पद पर रिवर्ट करने के आदेश जारी कर दिया है, यानी अब वे 2 रैंक रिवर्ट होंगे, मुकेश सिंघल पर उत्तराखंड विधानसभा में करीब 30 पदों की सीधी भर्ती के लिए विवादित एजेंसी क़े चयन करने का आरोप भी लगा है। सिंघल को पांच साल में तीन बार पदोन्नति दी गई, जबकि वे उप सचिव शोध से सचिव विधानसभा बने, इसके लिए नियमों के विपरीत उनका कैडर भी बदला गया जिसको लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया था, मुकेश सिंघल विधानसभा के भर्ती प्रकरण की जांच के दायरे में भी चल रहे हैं।