उत्तराखंड : मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक  23 जून से प्री-मानसून बारिश का दौर शुरू होने के साथ उत्तराखंड में बारिश तेज़ रफ्तार से शुरू हो जाएगी।  24 जून से कुमाऊं के चार जिलों के साथ ही कुछ अन्य स्थानों पर भारी बारिश होगी। उम्मीद की जा रही है कि 27 जून के बाद पूरे उत्तराखंड में तेज बारिश होगी, 25 जून के बाद उत्तराखंड में कभी भी मानसून प्रवेश कर जाएगा जो अगले दो-तीन दिन में पूरे राज्य में पहुंच जाएगा,

राज्य में बारिश का दौर शुरू होने के साथ मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया या है। कुमाऊं मंडल के चार जिलों नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश को देखते हुए 24 से 26 जून तक अलर्ट जारी किया गया गया है।
error: