देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग बूस्टर डोज लगाने का अभियान चला रहा है, मुख्यमंत्री धामी ने भी कोरोना की समीक्षा बैठक ली जिसमें उन्होंने बूस्टर डोज अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अब इस बूस्टर डोज़ अभियान गिरफ्तार काफी स्लो होती नजर आ रही है क्योंकि उत्तराखंड में वैक्सीन का स्टॉक काफ़ी कम हो गया हैं, उत्तराखंड में अब तक केवल 25 फीसदी लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है जिसके चलते अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जाना है, बूस्टर डोज वैक्सीन की कमी आने पर स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है जिसमें केंद्र सरकार से करीब तीन लाख बूस्टर डोज़ वैक्सीन की डिमांड की गई है, डीजी हेल्थ शैलेजा भट्ट के मुताबिक जल्द केंद्र सरकार से तीन लाख वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगी जिसके बाद बूस्टर डोज अभियान में और तेजी लाई जाएगी,