उत्तराखंड: IFS किशन चंद की गिरफ्तारी को लेकर विजिलेंस जगह-जगह छापेमारी कर रही है, उत्तराखंड के हरिद्वार, दिल्ली, मेरठ और देहरादून के कई इलाकों में फरार IFS अधिकारी किशनचंद की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है, किशन चंद पर डीएफओ रहते हुए मनमाने तरीके से काम करने का आरोप है, इसके अलावा विभाग में कई तरीके की वित्तीय अनियमितता, टाइगर रिजर्व पार्क में बिना शासन की अनुमति के बिल्डिंग बनाने का आरोप भी किशन चंद पर लगा है, उत्तराखंड शासन पहले ही किशनचंद को निलंबित कर चुका है, फरार आईएफएस अधिकारी किशन चंद को शरण देने वालों के खिलाफ भी विजिलेंस सख्त कार्यवाही करेगी,